मुरैना में दो पक्षों के बीच तनाव, आम्बेडकर जयंती पर DJ बजाने के विवाद में फायरिंग
मुरैना. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिंगौना खुर्द गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर चल समारोह के दौरान सोमवार देर रात साउंड सिस्टम बजाने पर विवाद हुआ था। इस दौरान युवक संजय जाटव, उम्र 24 साल की सिर में गोली लगने से मौत हुई थी वहीं एक युवक रानू जाटव के साथ में गोली लगी थी। देर रात तक आक्रोशित लोगों ने संजय के शव को मौके से उठने नहीं दिया। जिस पर पुलिस ने रात 1 बजे मृतक के भाई सुमित की फरियाद पर 10 नामजद आरोपियों पर मामला दर्ज किया। मंगलवार सुबह पीएम हाउस पर सैकडों लोग जमा हो गए जो आरोपियों के मकान तोडने की मांग कर रहे थे। हालांकि प्रशासन के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन में बिना जांच के मकान तोडने में असमर्थता जता रहे थे। लोग शव का पीएम नहीं होने दे रहे थे।
इनके खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने नामजद आरोपियों गिर्राज गुर्जर पुत्र जगमन गुर्जर, धर्मवीर पुत्र पंजाब गुर्जर, महेंद्र पुत्र बद्री गुर्जर, भोलू पुत्र भूरा गुर्जर, छिंगा पुत्र पतिया गुर्जर, श्यामू पुत्र पंजाब गुर्जर, तहसीला पुत्र बद्री गुर्जर, दीवान पुत्र रामदयाल गुर्जर, बाबी पुत्र महेंद्र गुर्जर, गब्बर पुत्र रामदयाल गुर्जर के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास तथा एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस पार्टी रात में ही आरोपियों को पकड़ने टीम भेजी, जिस पर महेंद्र गुर्जर, गब्बर गुर्जर व तहसीला गुर्जर काे पकड़ लिया गया।
वहीं मृतक के स्वजन को आर्थिक सहायता, एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, शस्त्र लाइसेंस दिए जाने की मांग कर रहे थे। मौके पर बसपा के प्रदेशाध्यक्ष रमाकांत पिप्पल, कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यपाल सिकरवार, बसपा नेता कुलदीप सिकरवार, बसपा नेता विद्याराम कौशल सहित अन्य मौजूद थे।