MP में पिछड़े वर्ग का होगा बीजेपी अध्यक्ष
भोपाल. मध्यप्रदेश में नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष कौन होगा, इस पर चर्चा जोरों पर है। प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद के दावेदारों की धड़कनें तेज हो गई। शुक्ल की पीएम से मुलाकात को ज्यादातर लोग प्रदेश अध्यक्ष पद से जोड़कर देख रहे हैं हालांकि कुछ राजनैतिक प्रेक्षकों का यह भी मानना है कि एमपी के डिप्टी सीएम किसी दूसरे संदर्भ में दिल्ली पहुंचे थे। एमपी में प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए पार्टी में करीब 1 दर्जन प्रमुख दावेदार हैं। सूत्रों के अनुसार 2-3 दिनों में स्थिति साफ हो सकती है। इस बीच बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। पद पर पिछड़ा वर्ग ने अपना दावा ठोंका है। इसके लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को बाकायदा पत्र लिखा गया है।
इन दिनों जहां देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव की सरगर्मियां हैं वहीं एमपी की राजधानी भोपाल में प्रदेश बीजेपी के नए मुखिया के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं।नए नाम नए समीकरणों के साथ सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में 2 या 3 दिनों में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इसके लिए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा तैयारियों में लगे हैं।