सौरभ का नार्को टेस्ट करा सकती है पुलिस
भोपाल. मध्य प्रदेश परिवन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से 7 दिन की पूछताछ में लोकायुक्त पुलिस को जानकारी निकालने में खास सफलता नहीं मिली है। पुलिस अब दूसरे तरीकों से सौरभ से राज उगलवाने की तैयारी में है। नार्कों टेस्ट कराने पर भी पुलिस विचार कर रही है। इसके लिए विधि विशेषज्ञों की राय ली जाएगी। कोर्ट की अनुमति से नार्को टेस्ट कराया जा सकेगा। दरअसल इस मामले में कई बडे नेताओं और अधिकारियों का नाम भी आ रहा है इस कारण सौरभ और उसका सहयोगी चेतन सिंह गौर मुंह नहीं खोल रहे है। सबसे बड़ा प्रश्न तो यही है कि पुलिस यह नहीं पता कर पाई है कि कार में मिला 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये नकद किसके हैं। सोना कहां से आया। खरीदी के लिए भुगतान किसने और किस माध्यम से किया।
17 फरवरी तक हिरासत
उधर, तीनों आरोपितों की पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने पर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को उन्हें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम राम प्रताप मिश्र की विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां से तीनों को 17 फरवरी तक की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।