कूनो में चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया
श्योपुर. कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को 2 नए चीता शावकों क किलकारी गूंजी है। मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है। इस तरह कूनो में अब 14 शावकों और 12 वयस्क चीतों के साथ कुल संख्या 26 हो गई है। दो नए मेहमानों के आने के बाद यहां रह रहे दो और चीतों को ओपन एरिया में छोडने की तैयारी है। वन विभाग के वरिष्ठ अफसरों के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो बुधवार को कुछ चीतों को छोडा जाएगा ताकि वे खुले एरिया में घूम सकें। मुख्यमंत्री मोहन यादव चीतों को रिलीज करेंगे। मुख्यमंत्री 5 फरवरी को ग्वालियर होते हुए दोपहर 2.10 बजे कूनों पहुंचेंगे।