MP के श्रद्धालुओं से भरी बस गुजरात खाई में गिरने से 5 की मौत, 17 गंभीर हालत, शिवपुरी से त्र्यंबकेश्वर से द्ववारका जा रही शिवपुरीवासी

डांग जिले के सापुतारा हिल स्टेशन इलाके में शिवपुरी के यात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी।

शिवपुरी. मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस गुजरात के डांग जिले में खाई में गिर गयी। घटना रविवार की सुबह लगभग 4 बजे सापुतारा घाट इलाके में हुआ। इसमें विदिशा निवासी बस ड्रायवर और शिवपुरी के 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। यह इंदार थाना इलाके के रामगढ़ और बिजरौनी गांव की रहने वाले थे।
35 यात्री घायल है। इ नमें से 16 की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें डांग के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक यात्री को सूरत के लिये रेफर किया गया है।बस महाराष्ट्र के त्रृयंबकेश्वर से 48 तीर्थयात्रियों को लेकर गुजरात के द्ववारका जा रही थी। सापुतारा से लगीाग ढाईकिलोमीटर दूर घाट पर यह अचानक अनियंत्रित हो गयी। स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये देने की घोषणा की है।
हादसे में इनकी गई जान
ड्राइवर रतन लाल जाटव, निवासी सिरोंज, विदिशा
भोलाराम कुशवाह, निवासी रामगढ़, शिवपुरी
गुड्डी राजेश यादव, निवासी रामगढ़, शिवपुरी
कमलेश वीरपाल यादव, निवासी रामगढ़, शिवपुरी
बृजेंद्र उर्फ पप्पू यादव, निवासी बिजरौनी, शिवपुरी
ब्रेक फेल होने से हादसा- डांग कलेक्टर
डांग कलेक्टर महेश पटेल ने कहा, ‘यात्रियों ने बताया कि बस सापुतारा में रुकी थी, जहां चाय और नाश्ता किया गया। इसके बाद यात्रा दोबारा शुरू हुई। ऐसा लगता है कि ब्रेक फेल होने के कारण ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *