हजार बिस्तर अस्पताल की धर्मशाला को 15 दिन में शुरू कराएँ, आईसीएच को दें कैन्टीन के लिये जगह
जीआर मेडीकल कॉलेज की कार्यकारिणी समिति की बैठक में हुए अहम निर्णय
ग्वालियर -हजार बिस्तर अस्पताल से जुड़ी धर्मशाला को शुरू करने की कार्रवाई अगले 15 दिन के भीतर पूर्ण करें, जिससे यहाँ इलाज के लिए आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को आवास की सुविधा मिल सके। अस्पताल परिसर में इंडियन कॉफी हाउस के लिये जगह दी जाए, जिससे मरीजों व चिकित्सकीय स्टाफ सहित अन्य आगुंतकों को एक अच्छी कैन्टीन की सुविधा मिल सके। हजार बिस्तर सहित जेएएच समूह की सभी इकाईयों के मरीजों की सुविधा के लिये 80 नए स्ट्रेचर एवं 25 व्हील चेयर की व्यवस्था भी जल्द से जल्द की जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान की मौजूदगी एवं संचालक नर्सिंग सह चिकित्सा डॉ. जितेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित हुई गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय की कार्यकारिणी समिति की 61वी बैठक में दिए गए।
सोमवार को मेडीकल कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई कार्यकारिणी समिति की बैठक में अस्पताल प्रबंधन को यह भी निर्देश दिए गए कि हजार बिस्तर सहित जेएएच समूह परिसर में 2 से 3 बैंकों के नए एटीएम स्थापित कराए जाएं। विभिन्न बैंकों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर एटीएम लगवाएँ। बैठक में मेडीकल कॉलेज के अधीष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ एवं संयुक्त संचालक व अधीक्षक जेएएच समूह डॉ. सुधीर सक्सेना सहित समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे।