मेट्रो में तौलिये 4 युवतियों को देखकर हैरान हो गये लोग, बराबर सेल्फी ले रही थी युवतियां

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर मेट्रो से जुड़े वीडियो प्रतिदिन वायरल हो रहे है, दिल्ली मेट्रो के भी कई वीडियो अक्सर चर्चा रहते हैं। पिछले दिनों एक वीडियो में एक लड़की को कम कपड़ों में मेट्रो में इंट्री करते देखा गया था। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा रखा है। जब एक और मेट्रो से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है। लेकिन इस बार दिल्ली मेट्रो का नहीं है। वायरल वीडियो में कुछ लड़कियों को मेट्रो में यात्रा करते हुए देखा गया। यह लड़कियां मेट्रो में मौजूद यात्रियों के एक्सप्रेशन्स कैप्चर कर रही थी । उनके इस अंदाज यात्रियों को हैरान कर दिया। जबकि कई पुरूषों ने वीडियो बनान और तस्वीरें खींचना शुरू कर दिया। माहौल और हल्का-फुल्का तब हो गया जब इनल ड़कियों ने यात्रियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
सोशल मीडियो में वीडियों में देखा जा सकता है कि 4 लड़कियां तौलिया लपेटकर और चश्मा लगाकर मेट्रो स्टेशन पर खड़ी है। मेट्रो के आते ही वह अन्दर जाती है। सेल्फी लेने लगती है। उनका यह अनोखा अंदाज देखकर मेट्रो में मौजूद ज्यादातर लोग हैरान रह जाते है।

