दतिया के लराएटा गांव में 22 घंटे बाद मिली एटीएम मशीन
ग्वालियर. डबरा के पिछोर तिराहा इलाके मेंबुधवार -गुरूवार की दरमियानी रात 2 अज्ञात चोरों ने एसबीआई की एटीम मशीन को सबल से उखाड़कर पिकअप में रखकर ले गये।बेंक प्रबंधन ने एटीएम में 9 लाख रूपये नगद होना बताया है। गुरूवार की सुबह 4.30 बजे नाश्ता दुकानदार पहुंचा तो एटीएम मॉनिटर और वायरिंग उखड़ी देखी उसने तत्काल पुलिस को घटना की खबर दी। एटीएम बूथ के पास दुकान के सीसीटीवी में पिकअप रात 1.33 बजे आता दिखाई दिया। वाहन का अंतिम फुटेज 2 किमी दूर संस्कृति नगर के गेट पर लगे कैमरे में रात 3.40 बजे दिखे। पुलिस को 22 घंटे के बाद गुरूवार कीरात लगभग 12 बजे दतिया से कि 10 किमी आगे चिरूला थाना इलाके के लराएटा गांव में एटीएम मिल गया है। एटीएम में रूपये थे या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
22 घंटे के बाद मिला एटीएम
इस एटीएम को उखाड़कर ले जाने की यह तीसरी घटना है। पिछले 2 महीने से एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे। जिन्हें रिपेयर नहीं कराया गया। गार्ड की भी 4 माह पहले से यहां से हटा दिया गया। खास बात यह है कि एटीएम से छेड़छाड होने पर मुंबई हेडक्वाटर का खबर देने वाला सेंट्रलाइज्ड अलार्म सिस्टम भी खराब पड़ा है। खबर मिलने के एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी निरंजन शर्मा व थाना प्रभारी यशवंत गोयल घटनास्थल पर पहुंचे थे।
पिकअप वाहन में डालकर पिछोर रोड की तरफ भागे
बैंक अधिकारियों द्वारा एटीएम में 9 लाख रूपये नगद कैश होना बताया था। वहां फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम द्वारा भी फिंगर प्रिंट लिये गये। चोरों का सब्बल और हथौडे से एटीएम मशीन को उखाडा गया है। सीसीटीवी कैमरों में चोर एटीएम को बोलेरे पिकअप वाहन में डालकर पिछोर रोड की ओर भागे है।
निरंजन शर्मा, एएसपी, देहात