Newsराजनीतिराष्ट्रीय

दीवाली पर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाया आकाश, दीपावली की धूम से सजे घर-घर और जले दीप

ग्वालियर. गुरूवार की शाम को दीवाली मनाई गयी है। दीपावली 31 अक्टूबर या 1 नवम्बर की मनाई जाये। इसको लेकर उलझन थी। लेकिन शहर के सभी बड़े मंदिर, आश्रम और सरकारी कार्यालयों में गुरूवार को ही दीपावली का त्योहार मनाया गया है। गुरूवार की रात मे ंरंग-बिरंगी रोशनियों औरे आतिशबाजी से शहर का आसमान जगमग हो गया है। रात 8 बजे शहर के लोगों ने शुभ मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन कर दीप जलाये, फिर बच्चों -बड़ों ने जमकर पटाखे चलाये। लोग एक-दूसरे को शुभकामनाये देते नजर आये। पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया नजर आ रहा है। चारो ओर रोशनी ओर खुशहाली है। दीपावली के दिन भी रात तक बाजारों में खरीदारी करने वाले भी नजर आयें है।
दीवाली पर गुरूवार की सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। शहरवासी सुबह से ही लक्ष्मीजी के पूजन के लिये अपनी दुकानों -मकानों की सफाई करते देखे गये। सुबह से ही शहर में ठेके वाले अशोक के पत्ते, माला आदि लेकर खड़े हो गये थे। लोगों ने पत्ते, फूल आदि खरीदकर दुकानों, मकानों पर संजाये। लोगों ने अपनी दुकानों, मकानों और ऑफिसों में लक्ष्मी जी का पूजन पूरे विधि विधान से किया गया। शाम होते ही दीवाली की असली चमक नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *