Newsराजनीतिराज्य

कोर्ट परिसर में छवि बिगाड़ने के लिये लगाये पोस्टर तो महिला वकील ने कराई FIR

कोर्ट परिसर में यह शिकायती आवेदन नुमा पोस्टर चस्पा किए गए हैंग्वालियर. सरकारी अधिवक्ता और महाधिवक्ता कार्यालय के कई बड़े वकीलों की छवि बिगाड़ने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। हाईकोर्ट में सरकारी महिला वकील और महाधिवक्ता कार्यालय के वकीलों को भ्रष्टाचार बताने वाले पोस्टर चस्पा किये गये हैं। यह पोस्टर हाईकोर्ट के सभी सार्वजनिक स्थानों पर लगाये गये हैं।
घटना गुरूवार की बतायी जा रही है। सरकारी महिला वकील ने इसकी शिकायत विश्विद्यालय थाने में शुक्रवार की शाम को की है। जिस पर पोस्टर चस्पा करने का आरोप स्वयं भी वकील है। महिला वकील का आरोप है कि पोस्टर चस्पा करने वाले व्यक्ति ने उनके अलावा महाविधवक्ता कार्यालय में पदस्थ अन्य बड़े वकील व अतिरिक्त महाधिवक्ता की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया है। पुलिस ने शुक्रवार की रात मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
शहर के सिरोल स्थित आदित्य रैजीडेंसी निवासी अंकिता माथुर (36) ने विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर शिकायत की है कि कुछ लोगों ने उनकी व उनके सीनियर की छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया है। अंकिता माथुर हाई कोर्ट में वकील हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि 24 अक्टूबर को गिय्यारी सिंह चौहान ने मेरी सामाजिक व व्यक्तिगत छवि को बिगाड़ने के लिए हाई कोर्ट में सभी जगह दो पेज का एक शिकायत पत्र चस्पा किया गया। जिसमें वकील अंकिता माथुर, अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपेन्द्र कुशवाह, शासकीय वकील मानसिंह, भानु प्रताप सिंह सहित अन्य वकीलों के नाम का उल्लेख है। इसमें सभी वकीलों व पदाधिकारियों को भ्रष्ट बताया गया है।
जान से धमकी सीसीटीवी कैमरे में कैद
इस मामले में वकील अंकित माथुर ने पुलिस को बताया है कि पोस्टर चस्पा करने की पूरी घटना कोर्ट में सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी है। इतना ही नहीं लगाने वालों को अंकिता ने देख लिया था। जब वकील अंकिता ने गिय्यारीसिंह चौहान के समक्ष विरोध जताया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी।
यह हैं आरोप
हाल ही में हाईकोर्ट में अधिवक्ता कार्यालय के जरिये शासकीय अधिवक्ता नियुक्त हुए है। उसी को लेकर गिय्यारीसिंह चौहान ने यह पोस्ट चस्पा किये है। जिसमें वकीलों को भ्रष्टाचारी बताते हुए रूपये मांगने वाला बताया है। अंकिता का कहना है कि यह पूरी तरह से उनकी और उनके सीनियर की छवि बिगाड़ने की कोशिश है।
पुलिस का कहना
इस मामले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस का कहना है कि एक महिला वकील ने शिकायत की है कि उसकी छवि धूमिल करने के लिए ऐसा किया गया है। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *