गुलमोहर में व्यापारी ने फांसी लगाकर किया सुसाइड
ग्वालियर. एक प्रिटिंग प्रेस का काम करन वाले बुजुर्ग व्यापारी ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना सोमवार -मंगलवार की दरमियानी रात सिटीसेंटर स्थित गुलमोहर सिटी की है। व्यापारह ेां दंर राम मे रूम में प्रिटिंग प्रेस का काम करते हुए देखा गया था। मंगलवार की सुबह बेटा बुलाने पहुंचा तो वह फांसी के फंदे पर लटके मिले। परिजन ने व्यापारी की नब्ज टटोली, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना की खबर मिलते ही थाना विश्वविद्यालय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बुजुर्ग व्यवसाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की। यह परिजन भी नहीं समझ पा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर आत्महत्या की वजहों की जांच शुरू कर दी है।
क्या है घटनाक्रम
शहर के सिटी सेंटर स्थित गुलमोहर सिटी निवासी 60 वर्षीय ऋतुराज द्विवेदी पेशे से व्यवसायी हैं। उनका प्रिंटिंग प्रेस का काम है। घर में बेटे-बहू, नाती-पोते सभी हैं। सोमवार रात को परिजन अपने काम में व्यस्त थे और सोने चले गए, जबकि ऋतुराज देर रात तक अपने कमरे में प्रिंटिंग प्रेस से संबंधित काम कर रहे थे। मंगलवार सुबह बेटा उनको बुलाने गया तो देखा कि पिता फांसी पर लटके हुए हैं। पिता को फांसी पर लटका देख बेटे की चीख निकल गई। शोर सुनकर अन्य परिजन वहां आ गए। जब परिजन ने ऋतुराज की नब्ज टटोली तो पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। घटना का पता चलते ही पुलिस के सूचना दी।
घटनास्थल पर नहीं मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने आत्महत्या की वजहों को जानने के लिये मृतक के कपड़ों की तलाश के साथ-साथ घटनास्थल पर बारीकी से छानबीन की है। लेकिन जांच में कोई आत्महत्या नोट नहीं मिला है। न ही परिजन ने आत्महत्या के पीछे किसी कारण की जानकारी पुलिस को दी है।