नेता जी बोले उपचुनाव कराकर सीएम बनूंगा
भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा रिकॉर्ड 163 सीटें जीतकर फिर सरकार बनाने में कामयाब रही लेकिन इस जीत में भी र्पाअी के कई दिग्गजों को हार का मुंह देखना पडा। हारे हुए पूर्व विधायकों, पूर्व मंत्रियों की चुनाव जीते विधायकों के साथ मुकदमेबाजी चल रही है। एक पूर्व मंत्री ने अदालत में जो कहा उसकी खबर सरकार तक पहुंच गई। पूर्व मंी ने कहा कि अपनी सीट पर उपचुनाव कराकर चुनाव जीतेंगे और फिर सीएम बनेंगे। नेताजी एक मामले में कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने आए थे। बयान दर्ज कराने के बाद अदालत में वकीलों के सामने उन्होंने हल्के अंदाज में यह बात कही लेकिन अर्थ निकालने वाले अर्थ निकाल ही लेते है।