गृह विभाग का बड़ा एक्शन, पद से हटाए गए BSF DG, J&K राजस्थान, पंजाब के प्रभार वाले स्पेशल डीजी
जम्मू कश्मीर. आतंकवादी हमलों की बढती घटनाओं के बीच केंद्र ने सीमा सुरक्षा बल के प्रमुख और अर्धसैनिक बल के एक अन्य शीर्ष अधिकारी को हटा दिया। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल और उप विशेष महानिदेशक (पश्चिम) वाईबी खुरानिया को तत्काल प्रभाव से उनके संबंधित राज्य कैडर में वापस भेज दिया गया है।
जम्मू कश्मीर, राजस्थान के प्रभार वाले स्पेशल डीजी पर भी कार्रवाई
हालांकि सरकार ने तबादलों का कोई कारण नहीं बताया लेकिन बल के अधिकारियों ने कहा कि जम्मू में बढती आतंकी घटनाओं के कारण अग्रवाल को केरल कैडर में वापस भेजा गया था। पश्चिमी कमांड के विशेष महानिदेशक के रूप् में खुरानिया के अधिकार क्षेत्र में जम्मू कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में भारत-पाक सीमा थी। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) द्वारा जारी अलग-अलग आदेशों में कहा गया है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से समय से पहले वापस भेजा जा रहा है।