कर्मा देवी ने तपस्या की तो प्रकट हो गए भगवान: सिंधिया

मां कर्मा देवी की 1009 वीं जयंती पर चल समारोह निकाला

ग्वालियर। कर्मा देवी ने समुद्र तट पर तपस्या की तो भगवान स्वयं प्रकट हो गए। उनके निस्वार्थ प्रेम से भगवान ने उनका भोग स्वीकार किया। देश की एकता और अखंडता को कायम रखने में साहू समाज का अहम् योगदान रहा है। यह बात केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज मां कर्मा देवी की 1009 वीं जयंती पर ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति द्वारा धूमधाम से निकाले गए चल समारोह को हरीझंडी दिखाने से पहले नाका चंद्रवदनी स्थित साहू समाज मंदिर में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने ककहा कि साहू समाज एक व्यवसाय तक सीमित नहीं है, ये लोग देश के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी है। कार्यक्रम में बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौड़, जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, साहू समाज के अध्यक्ष महेंद्र साहू, कार्यक्रम संयोजक विकास साहू आदि उपस्थित थे।
चल समारोह का हुआ स्वागत
इसके बाद चल समारोह नाका चंद्रवदनी से प्रारंभ होकर नया बाजार, दाल बाजार तिराहा, हुजरात पुल बैंड मार्केट, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, जनकगंज, हनुमान चौराहा होते हुए कंबल केंद्र, साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी मंदिर एबी रोड स्थित मुरली गार्डन पर पहुंचा। चल समारोह व शोभा यात्रा का भव्य स्वागत जगह-जगह समाज के लोगों द्वारा किया गया। शोभायात्रा में आगे बैंड, घोड़ा, ध्वज, पताका के साथ इसमें वृंदावन की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। समापन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री रामेश्वर तेली थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *