हर एक उत्सव को मिलजुलकर मनाना चाहियेः डॉ. कुमार रत्नम

ग्वालियर आईटीएम यूनिवर्सिटी ग्वालियर के सिथौली परिसर स्थित नाद एम्फीथियेटर में आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. कुमार रत्नम एमपी उच्चशिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर ने कहा कि आज अनेकता में एकता की झलक साफ दिखाई दे रही है। यहां जिस तरह से अलग-अलग प्राप्त के स्टूडेंट्स ने बड़े ही सादगी और उत्साह के साथ नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की है बहुत ही अद्भुत और शानदार है।
एडिशन डयरेक्टर ने कहा कि जो भी सेलिब्रेशन होते हैं चाहे पढ़ाई हो, उत्सव हो, खेल हो कोई सांस्कृतिक आयोजन सभी को मिलजुलकर मनाना चाहिये। स्टूडेंट्स को हरएक एक्टिविटी में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिये। जो भी बच्चे आगे आकर एक्टिविटी में हिस्सा लेकर मुकाम हासिल करते हैं, वह हर किसी यूनिवर्सिटी के लिये बड़े ही गर्व की बात होती है।
चौघाड़ा थारा और राई नृत्य कर मोहा दर्शकों का मन
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ स्टूडेंट्स द्वारा मां सरस्वती की वंदना कर किया। कठपुतली नृत्य से राजस्थान में आवभगत को दर्शाती परफॉर्मेंस और काले रंग के राजस्थानी लहंगे में परात, घड़े पर करतब दिखाते हुए जोशीला कालबेलिया और राई नृत्य हो या कमर पर हाथ रखकर नार्थ इंडिया स्टाइल में साड़ी पहने असम का बीहू हो या फिर लाल रंग के चौड़े बॉर्डर वाली सफेद रंग की बंगाली साड़ी पहन बंगाल की संस्कृति दर्शाते बंगाली नृत्य की सौंदयर्ता दर्शाई जा रही हो। विभिन्न प्रांतों के परिधानों पहने एक साथ भारत की एकता को दर्शाती स्पेशल परफॉर्मेंस भी हर किसी के दिल को छू गई।
आपको बता दें कि आईटीएम यूनिवर्सिटी में प्रेम उत्सव के तहत
नॉर्थ जोन से जम्मू, कश्मीर एंड पंजाब हरियाणा, ईस्ट जोन से बिहार एंड जम्मू कश्मीर, डब्ल्यूवी एंड मनीपुर, सेंट्रल जोन से मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश, वेस्ट जोन से महाराष्ट्र, राजस्थान एंड गुजरात और साउथ जोन से आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटका की संस्कृति को दर्शाते आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति स्टूडेंट्स ने अपने ही अंदाज में दी।
450 टॉपर्स और अचीवर्स को किया गया सम्मानित
वाइस चांसलर डॉ. एसएस भाकर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के समस्त ब्रांचों के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। आरडीसी कैंप में हिस्सा लेने वाले एनसीसी और एआईओयू अचीवर्स को एकेडमिक अवार्ड से सम्मानित किया गया। नेशनल इंटीग्रिटी सोंग, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स सोंग और बैंड पर्फोमेंस स्टूडेंट को सम्मानित किया गया। इसी तरह अकेडमिक, स्पोर्ट्स और कल्चर सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने पर 450 स्टूडेंट्स को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के अंत में डीएसडब्ल्यू आनंद पांडे ने आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *