Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली से ग्वालियर अब सिर्फ 4 घंटे में, बनने जा रहा है 4 लेन ग्रीन एक्सप्रेस-वे

ग्वालियर. ग्वालियर वालों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं है। अब दिल्ली वालों का बाय रोड ग्वालियर जाना और भी आसान होगा। दरअसल, आगरा से ग्वालियर तक ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। आगरा से दिल्ली तक पहले से ही हाईवे है। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेसवे भी है। ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनने के बाद ग्वालियर से दिल्ली दूरी नहीं होगी। बता दें ग्वालियर से दिल्ली के बीच की दूरी तकरीबन साढ़े 350 किलोमीटर है। जो एक्सप्रेसवे बनने के बाद और भी कम हो जाएगी। अभी दिल्ली से ग्वालियर की दूरी तय करने में करीब साढ़े छह से सात घंटे का समय लगता था। ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनने के बाद सफर और भी आसान हो जाएगा, राजधानी दिल्ली दूर नहीं रह जाएगी। सिर्फ 4 घंटे में आप दिल्ली से ग्वालियर पहुंच जाएंगे। जिसका ऐलान मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। गडकरी ने कहा कि इसके निर्माण के लिए डीपीआर बन रही है। एक्सप्रेस-वे के आसपास इंडस्ट्रीज बनाई जाएंगी ताकि राज्य के विकास को और गति मिल सके। ग्रीन एक्सप्रेस-वे इटावा में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे और कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट होगा।

4 लेन एक्सप्रेसवे का 200 करोड़ आएगा खर्च
इस एक्सप्रेसवे के लिए 95 किलोमीटर लंबे आगरा-ग्वालियर फोरलेन की 200 करोड़ खर्च करके मरम्मत का भी काम कराया जाएगा। 520 करोड़ से बनगॉय खास से ओरछा तिगैला तक 18 किमी फोरलेन बाईपास का निर्माण किया जाएगा। ये काम इसी साल शुरू हो जाएगा। इसके बाद यूपी के झांसी, ललितपुर, छतरपुर, सागर और खजुराहो से कनेक्टिविटी और भी आसान हो जाएगी।

नितिन गडकरी और शिवराज सिंह के बीच होगी हाई लेवल बैठक
परिवहन मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रीन एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए डीपीआर लगभग तैयार है। इसको लेकर अब बहुत ही जल्द नितिन गडकरी और मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बीच एक हाई लेवल बैठक होने वाली है। यह एक्सप्रेसवे दोनों राज्यों को मिलाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *