हाईकमान के कारण कैबिनेट का विस्तार टला, राज्यसभा के मतदान के बाद कैबिनेट विस्तार होगा
भोपाल. लंबे समय से लंबित शिवराज कैबिनेट का विस्तार अब राज्यपाल ने चुनाव के बाद तक टाला जा सकता है। भाजपा हाईकमान राज्यसभा चुनाव से पहले किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। पार्टी को डर है कि मंत्रिमंडल विस्तार से असंतोष बढ़ेगा और असंतुष्ट माहौल खराब कर सकते है।
25 जून के आसपास विस्तार की तारीख तय हो सकती है
वहीं भाजपा के बडे नेताओं का मानना है कि अब 25 जून के आसपास विस्तार की तारीख तय हो सकती है। 23 मार्च को शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कैबिनेट गठन के दौरान 5 मंत्रियों को शपथ दिलाई थी इनमें भाजपा कोटे से तीन और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर आए पूर्व विधायकों में से दो को शपथ दिलाई गई थी।
खींचतान के चक्कर में शिवराज कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पा रहा
2 महीने का समय निकल गया लेकिन खींचतान के चक्कर में शिवराज कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पा रहा है। पहले लॉकडाउन के कारण और फिर हाईकमान के कारण कैबिनेट का विस्तार टल रहा है। पार्टी जानकारों ने बताया कि अब हाईकमान राज्यसभा चुनाव के पहले किसी तरह की कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है इसलिए नए मंत्रियों को शपथ दिलाने की तारीख भी राज्यसभा के मतदान के बाद की तय होने की संभावना है।

