सुरक्षा बलों ने राजौरी में एक आतंकी को मार गिराया, 3 आतंकी छिपे की खबर
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में गुरूवार की शाम सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी थी। यहां कालाकोट इलाके में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही थी। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।
पुलिस पार्टी पर सुबह हुआ था हमला
कुलगाम जिले के यारिपोरा मार्के में आतंकियों ने गुरूवार की सुबह पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस दौरान गोली लगने से स्वास्थ्यकर्मी इम्तियाज अहमद जख्मी हो गया । राहत की बात है कि हमले में कोई पुलिस कर्मी जख्मी नहीं हुआ था। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी ली, लेकिन आतंकी भागने में कामयाब हो गये।