कर्मचारियों को मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट, नए साल में सरकार इतना बढ़ा सकती है DA
भोपाल. केंद्र सरकार नए साल में लाखों कर्मचारियों को एक शानदार सरप्राइज दे सकती है। दरअसल, जानकारी के मुताबिक नए साल की शुरुआत में मोदी सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। गौरतलब है कि इस समय पूरी दुनिया को डर है कि कहीं मंदी न आ जाए। साल के अंत में एक बार फिर पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी COVID-19 का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि सवाल यह भी है कि इन खतरों के बीच कि क्या सरकार सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी करेगी ।
इतना बढ़ सकता है डीए
अब उम्मीद की जा रही है कि फिर नए साल में सरकार डीए बढ़ाकर कर्मचारियों को खुश कर सकती है। संभावना है कि जनवरी 2023 में डीए 4 फीसदी तक बढ़ सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नए साल में डीए में की गई बढ़ोतरी एक बार फिर पिछले साल दिवाली के समय दिए जाने वाले महंगाई भत्ते के समान ही होगी।
मार्च 2023 में भी हो सकती है घोषणा
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि डीए में बढ़ोतरी की घोषणा मार्च 2023 में की जाएगी और इसके लागू होने की तारीख जनवरी होगी। ऐसे में केंद्र सरकार के कर्मचारियों को एरियर भी मिलेगा।