आउटसोर्स कर्मचारियों को कमलनाथ ने दिया भरोसा, कहा-बेहतर प्लान लागू करेंगे
भोपाल. आउटसोर्स कर्मचारियों से पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि सत्ता में आए तो कर्मचारियों के लिए बेहतर प्लान लागू किया जाएगा। कर्मचारियों ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है। कर्मचारियों का कहना है कि उन लोगों को न तो पीएफ काटा जा रहा है और न ही उचित वेतन मिल रहा है। हर तीन साल में कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कराना पड़ता है।