रोजगार सहायक खेरली 7 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
ग्वालियर. जौरा की तहसील खेरली पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत उप सरपंच द्वारा कचरा डालने के लिये कचरा घर (Pit) का निर्माण करवाया था। उसके भुगतान के लिये पिछले काफी दिनों रोजगार सहायक पंचायत खेरली के चक्कर लगा रहे थे। पिछले दिनों फरियादी देवेश शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा 28 निवासी जौरा तहसील खेरली पंचायत रोज सहायक दुर्गेश शर्मा को 7 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
जौरा की तहसील खरेली में रोजगार सहायक पंचायत दुर्गेश को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में ईओडब्ल्यू की टीम नेतृत्व टीआई यंशवंत गोयल, एसआई जयसिंह यादव, योगेन्द्र दुबे और भीष्म तिवारी आदि शामिल रहें। उपसरपंच सैलून पर गया तो रोजगार सहायक ने पैसे के लिए हाथ बढ़ा दिए। जैसे ही उसने हाथ बढ़ाए तो उप सरपंच ने पाउडर लगे नोट उसके हाथ में थमा दिए। जैसे ही रोजगार सहायक ने नोट हाथ में लिए आस-पास सादा वर्दी में मौजूद EOW की टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया और बोतल में रखा पानी जैसे ही उसके हाथ पर डाला उसके हाथ लाल हो गए। उसके बाद उसे कार्यालय लेकर पहुंचे तथा वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी बात बताई।