शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय को नैक चक्र में A ग्रेड प्राप्त
ग्वालियर श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर ने नैक चक्र में इतिहास रच दिया है। महाविद्यालय को NAAC में CGPA 3.22 के साथ A ग्रेड प्राप्त हो गया है।
यह जानकारी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सरिता श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने महाविद्यालय के पूरे स्टाफ की प्रशंसा करते हुए कहा है कि स्टाफ द्वारा इसके लिये बहुत मेहनत की गई थी। आगे महाविद्यालय का लक्ष्य A++ ग्रेड प्राप्त करना है। उन्होंने उन लोगों को भी धन्यवाद दिया है जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्य में सहयोग प्रदान किया है।