सिटीसेंटर इनकम टैक्स कार्यालय के सामने पुलिस चैकिंग, 3 सवारी बाइकों को किया चैक
ग्वालियर. शहर में हो रही लूटों को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर पुलिस ने सिटीसेंटर के इनकम टैक्स कार्यालय के सामने यातायात और एसएएफ ने संयुक्त रूप बाइक सवारों को चैक किया। जिसमें बिना नम्बर वाली बाइक और तीन-तीन सवार बाइक चालकों को चैक किया और समझाइश देकर रवाना कर दिया । चैकिंग पॉइंट ने बाइक पर से तीन में से एक को उतार लिया। चैकिंग की कार्यवाही सिटीसेंटर और गोविंद पुरी पुलिस चौकी के पास की गयी।
एसएएफ पुलिस ने लगाये बैरिकेट्स
गोविंदपुरी पुलिस चौकी पर थाना विश्वविद्यालय के हैड कान्स्टेबल ने एसएएफ बल के साथ मिलकर तीन -तीन बाइक पर सवार युवकों से पूछताछ की और कागजात चैक किये। आगे से तीन तीन बैठकर न चलने की चेतावनी के साथ जाने दिया गया।
लूटेरों लेकर पुलिस सतर्क
पिछले दिनों एसपी कार्यालय के पीछे बिजली विभाग के इंजीनियर कप्तान सिंह सोलंकी की लूट को आधार मानते हुए कार्यवाही की गयी। इस लूट में पढने वाले दो युवक शामिल थे। इसी ध्यान में रखते हुए पुलिस की व्यवस्था लगाई गयी है।