ग्वालियर में 593, इंदौर में 1343 और जबलपुर में 316 कोरोना पॉजिटिव
भोपाल. इंदौर और ग्वालियर में फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है, शुक्रवार रात की बुलेटिन में इंदौर में 1343 नए संक्रमित आए हैं। वहीं ग्वालियर में 593 और जबलपुर में 316 नए मरीज मिले हैं। ग्वालियर में एक्टिव मरीज 3090 हो गए हैं। रतलाम में 98 संक्रमित आए है। भिंड की कोर्ट में कोरोना कहर बनकर टूटा है। यहां पर 44 केस मिले हैं जिसमें से 6 जज हैं। वहीं जिलेभर में 86 संक्रमित आए हैं। गुना में भी 20 संक्रमित आए हैं।
ग्वालियर में 593 कोरोना संक्रमित मिले है जिसमें से 570 ग्वालियर के है 23 अन्य शहरों से है। 23 की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। अतिरिक्त महाधिवक्ता और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित मिले हैं। नगर निगम आयुक्त भी संक्रमित हो गए हैं। निगमायुक्त पर शहर को संक्रमण से बचाने के लिए मास्क और रोको-टोको अभियान की जिम्मेदारी थी। हाईकोर्ट के 6 कर्मचारी, सिंधिया स्कूल फोर्ट के 10 से ज्यादा कर्मी भी संक्रमित आए हैं।