MP में सबसे महंगा बिक रहा टमाटर, फरवरी में दाम और बढ़ेंगे
भोपाल. किचन में जनवरी में सभी सब्जियों के साथ टमाटर के दाम 15 से 20 रुपए किलो रहते थे, लेकिन इस साल अभी भी टमाटर 50 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है। चिंता की बात इसलिए है क्योंकि देश में टमाटर की सबसे ज्यादा पैदावार एमपी में ही होती है। यहां का टमाटर दूसरे राज्यों में भेजा जाता है। लेकिन इस बार एमपी की मंडियों में दूसरे राज्यों से टमाटर आ रहा है। बीते सालों में टमाटर के दाम की तुलना की तो पता चला कि 5 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है, जब टमाटर के दाम जनवरी महीने में 50 रुपए हैं।

लोकल मार्केट से टमाटर नहीं आया, इसलिए बढ़े दाम
भोपाल के सब्जी व्यापारी उमेश गुप्ता का कहना है कि इस समय मंडी में मूली-पालक, आलू और दूसरी सब्जियां 15-20 रुपए किलो है जबकि टमाटर 40 से 50 रुपए किलो बिक रहा है। दूसरे सालों में जनवरी तक लोकल किसानों के टमाटर मंडी तक पहुंच जाते थे तो इसका दाम मुश्किल से 15-20 रुपए किलो तक रहता था, लेकिन इस साल लोकल किसानों से अच्छी क्वालिटी के टमाटर नहीं आ पा रहे हैं। इंदौर, धार, देवास, खरगोन, शिवपुरी बेल्ट में कई किसानों की फसल बारिश के कारण प्रभावित हुई।

