पर्यटकों को 30 दिन का निःशुल्क वीजा, यूरिया प्रॉडक्शन, मेडीकल एज्यूकेशन…..रूस -भारत में हुए 19 समझौते
नई दिल्ली. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेन्द्र मोदी के बीच हैदराबाद हाऊस में द्विपक्षीय वार्ता संपन्न हो चुकी है। इस वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच हुए समझौतों का आदान-प्रदान किया गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच बातचीत में जिन समझौतों पर सहमति बनी है। उनसे प्रवासन, हेल्थकेयर, मेडीकल एज्यूकेशन खाद्य सुरक्षा, शिप बिल्डिंग, केमीकल्स और फर्टिलाईजर्स जैसे मुद्दे शामिल है।
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में पीएम नरेन्द्र मोदी ने रूस के लोगों के लिये एह अहम घोषणा की है। पीएम मोदी ने बताया है कि भारत ने रूस के लोगों के लिये फ्री ई-टूरिस्ट वीजा की शुरूआत की है। यह ई-वीजा 30 दिनों के लिये वैध होगा। दोनों देशों के बीच जिन समझौतों का आदान-प्रदान हुआ है।
भारत-रूस मिलकर बनायेंगे यूरिया
उर्वरकों पर समझौते के तहत तय हुआ है। भारत और रूस संयुक्त रूप से यूरिया का उत्पादन करेंगे। रूस -भारत सऐ बड़े पैमाने पर यूरिया आयात करता है। इस समझौते से भारत अब रूस के साथ मिलकर यूरिया का उत्पादन भी करेगा।
भारतीय कामगारों के लिये अच्छी खबर, प्रवासन पर हुआ समझौता
भारत-रूस के बीच कामगारों की आवाजाही को लेकर समझौता विदेश जाकर काम करने की चाह रखने वाले वर्कर्स के लिये अच्छी खबर है। इस समझौते के तहत भारत के कामगार व्यवस्थित तरीके से रूस आ-जा सकेंगे। एक बेहतर सैलरी पर काम कर सकेंगे। कनाडा, ब्रिटेन जैसे यूरोपीय देशों में सख्त होते प्रवासन नियमों के बीच यह समझौता राहत देने वाला है।
यह समझौताहुआ उनमें शामिल हैं-
1. सहयोग और प्रवासन पर समझौता (Agreement on Cooperation and Migration)
2.अस्थायी श्रम गतिविधियों पर समझौता (Temporary labour activities)
3.स्वास्थ्य सेवा और मेडिकल शिक्षा पर समझौता (Healthcare, Medical Education)
4. खाद्य सुरक्षा और मानकों पर समझौता (Agreement on Food Safety and Standards)
5. ध्रुवीय जहाजों पर समझौते (Agreements on Polar Ships)
6. समुद्री सहयोग पर समझौते (Agreements on Meritime Cooperation)
7. उर्वरकों पर समझौता (Agreement on Fertilizers)

