Newsमप्र छत्तीसगढ़

बिहार में बुलडोजर की कार्यवाही शुरू, एंटी रोमियों स्क्वॉड तैयार, 400 माफिया और 1300 अपराधियों की जब्त होगी संपत्ति

पटना. बिहार में संगठित अपराध के खिलाफ अभी तक का सबसे ब़ड़ा अभियान प्रारंभ किया गया है। राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की अगुआई में अपराध और माफिया नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिये बड़े पैमाने पर कार्यवाही का खाका तैयार किया गया है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा है कि सरकार ने पहले चरण में 400 कुख्यात अपराधियों की संपत्तियां जब्त कर ली थी। अब दूसरे चरण में 1200 से 1300 और अपराधियों को सूचीबद्ध किया गया है। जिनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी।
रेत, कॉन्ट्रैक्ट किलर्स और भूमि माफिया के खिलाफ होगी कार्यवाही
लिस्ट में रेत और भूमि माफिया, अवैध शराब व्यापारियों, कॉन्ट्रैक्ट किलर्स, संगठित गैंग और आर्थिक अपराध में शामिल अपराधियों के नाम शामिल किये गये है। गृहमंत्री के साथ हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है कि किसी भी बड़े अपराधियों की अवैध संपत्ति को राज्य सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। इसके लिये पुलिस और आर्थिक अपराध ईकाई (ईओयू) को संयुक्त रूप से कार्यवाही का आदेश दिया गया है। सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ भी मुहिम चला दी गयी है। राजधानी पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन देखा जा रहा है।
एंटी-रोमियों स्क्वॉड का गठन
म्हिला पुलिस की यह टीमें स्कूल की छुट्टी के समय और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लगातार गश्त करेंगी। छात्राओं से छेड़खानी, पीछा करना या किसी भी तरह की बदसलूकी पर तत्काल कानूनी कार्यवाही की जायेगी। डीजीपी के मृताबिक यह कदम न केवल सुरक्षा बढ़ायेगा बल्कि छात्राओं और महिलाओं के बीच भरोसा भी बढ़ायेगा।
उन्होंने कहा है कि राज्य में किसी भी संगठित अपराध या महिलाओं के प्रति अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कानून अपना काम करेगा और अपराधियों की अवैध कमाई पर लगातार प्रहार होता रहेगा। राज्य सरकार के इस बड़े एक्शन प्लान को पुलिस विभाग ने मिशन मोड में लागू करना शुरू कर दिया है। आने वाले दिनों में बड़े माफियाओं पर नकेल कसने वाली कई और कार्यवाहियों देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *