Newsमप्र छत्तीसगढ़

दिल्ली धमाके की सूत्रधार डॉ. शाहीन को फांसी देने की मांग-हिन्दू महासभा

ग्वालियर. दिल्ली धमाके के मामले में गिरफ्तार डॉ. शाहीन को फांसी दिये जाने की मांग तेज हो गयी है। ग्वालियर में अखिल भारत हिन्दू महासभा और सकल हिन्दू समाज ने केन्द्र सरकार से आरोपी डॉक्टर शाहीन को फांसी की सजा देने की अपील की है। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में हुआ धमाका एक सुनियोजित ‘‘आतंकी साजिश’’ थी उन्होंनें आरोप लगाया कि यह घटना पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा को रोकने का प्रयास था। भारद्वाज ने कहा है कि इस आतंकी घटना में शामिल डॉ. शाहीन को, जिसने निर्दोष लोगों की जान ली। ऐसे देशद्रोही को फांसी की सजा मिलनी चाहिये।
इसी मांग के समर्थन में और धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा को मजबूती देने के लिये ग्वालियर से वृंदावन तक एक सनातन धर्म यात्रा निकाली जायेगी। यह यात्रा आगामी 14 नवम्बर को ग्वालियर के महाराज बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगी।
यात्रा हनुमान मंदिर से सनातन धर्म मंदिर पहुंचेगी, जहां दिल्ली हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और डॉ. शाहीन को फांसी दिए जाने की मांग दोहराई जाएगी। इसके बाद यात्रा वृंदावन के लिए आगे बढ़ेगी। इस यात्रा में ब्राह्मण, ठाकुर, वैश्य, यादव, जाटव, कुर्मी, प्रजापति सहित सकल हिंदू समाज के सनातनी शामिल होंगे। विशेष रूप से साधु-संतों, महंतों और राष्ट्रवादी विचारधारा से जुड़े समाजसेवी भी इस यात्रा का हिस्सा बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *