राजस्व वसूली में पिछड़ने पर टीसी मनीष कुशवाह, प्रदीप दौहरे निलंबित, क्षेत्र क्रं. 17 के टीसी आशीष सोन का काटा 10 दिन का वेतन
ग्वालियर – राजस्व वसूली के कार्य में राजस्व कर संग्रहकों द्वारा लापरवाही बरतने पर राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 16 मनीष कुशवाह एवं राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 03 प्रदीप दौहरे को निलंबित एवं राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 17 आशीष सोन की 10 दिवस का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान संज्ञान में आया विरूद्ध वित्तीय वर्ष में माह अक्टूबर 2025 तक मात्र राशि 62,535 रूपये वसूल किये गए, जो कि लक्ष्य का मात्र 0.68 प्रतिशत हैं जबकि माह अक्टूबर 2025 में राजस्व कर संग्रहक द्वारा शून्य रूपये वसूली की गई। राजस्व वसूली कार्य में राजस्व कर संग्रहक मनीष कुशवाह द्वारा रूचि न लेने पर कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया, परंतु कार्य में कोई सुधार न होने पर कर संग्रहक मनीष कुशवाह को निलंबित किया गया।
राजस्व वसूली में क्षेत्र क्रमांक 03 के लिए राशि 4,40,349 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विरूद्ध वित्तीय वर्ष में माह अक्टूबर 2025 तक मात्र राशि 24,441 रुपये वसूल किये गए, जो कि लक्ष्य का मात्र 5.55 प्रतिशत हैं जबकि माह अक्टूबर 2025 में राजस्व कर संग्रहक द्वारा शून्य रुपये वसूली की गई। राजस्व वसूली कार्य में राजस्व कर संग्रहक प्रदीप दौहरे द्वारा रूचि न लेने पर कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया, परंतु कार्य में कोई सुधार न होने पर कर संग्रहक प्रदीप दौहरे को निलंबित किया गया।
साथ ही राजस्व वसूली हेतु वित्तीय वर्ष 2025-26 में क्षेत्र क्रमांक 17 के लिए राशि 38,60,166 रूपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विरूद्ध वित्तीय वर्ष में माह अक्टूबर 2025 तक मात्र राशि 58,891 रूपये वसूल किये गए, जो कि लक्ष्य का मात्र 1.52 प्रतिशत हैं। राजस्व वसूली कार्य में राजस्व कर संग्रहक आशीष सोन द्वारा रूचि न लेने पर कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया, परंतु कार्य में कोई सुधार न होने पर कर संग्रहक का 10 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।

