LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली आतंकी कनेक्शन में संदिग्ध दूसरी कार फरीदाबाद के पास खड़ी मिली, एक व्यक्ति हिरासत में

नई दिल्ली. केद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना। बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लाल किला के पास हुए टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया गया। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रस्ताव पढते हुए कहा कि मंत्रिमंडल ने इस आतंकी घटना को राष्ट्र विरोधी ताकतों ने अंजाम दिया गया जघन्य कृत्य बताया। जांच एजेंसियों को कार्रवाई के निर्देश दिए है। सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।

लाल रंग की इकोस्पोर्ट कार बुधवार शाम को फरीदाबाद के खंदावली गांव के पास खड़ी मिली।
आतंकियों के पास एक नहीं दो कारें थी
इधर पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं बल्कि दो कारें थीं। लाल रंग की इस फोर्ड इकोस्पोर्ट कार का नंबर डीएल10-सीके-0458 है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पडोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। अलर्ट जारी होने के बाद बुधवार शाम को ही कार को हरियाणा के खंदावली गांव के पास से बरामद किया गया। यह कार डॉ. उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। एफएसएल और एनएसजी की टीम ने कार की जांच की है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कार मंगलवार से यहां पर थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *