LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

2 तस्‍करों को अवैध 09 पिस्‍टल मय मैग्‍जीन गिरफ्तार

ग्‍वालियर 02 अक्टूबर को कुछ लोग हथियारों की सप्‍लाई करने के उद्देश्‍य से ग्‍वालियर आये हुए है तथा ग्राम रमौआ के सामने झांसी हाईवे रोड़ ग्‍वालियर पर हथियारों का सौदा करने वाले है। पुलिस अधीक्षक द्वारा एएसपी क्राइम सत्येंद्र तोमर, ने टीम गठित कर उक्‍त सूचना की तस्‍दीक हेतु लगाये जाने के लिये निर्देशित किया। थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरी दामोदर गुप्‍ता ने क्राईम ब्रांच की टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्‍थान ग्राम रमौआ के सामने झांसी हाईवे रोड़ए ग्‍वालियर की घेराबंदी कर दो संदिग्‍ध व्‍यक्तियों को धरदबोचा।
गिरफ्तार व्‍यक्तियों से पूछताछ करने पर उन्‍होने अपने नाम दत्‍ता बालू मालकोटे पुत्र बालू बावन मालकोटे निवासी किशकिंधा नगर कोथरूड़ एक्‍स सर्विस मेन कॉलोनी पुणे ;महाराष्‍ट्रद्ध एवं गोलू उर्फ ललित रघुवंशी पुत्र राधेश्‍याम रघुवंशी निवासी 116 मोतीपुरा हनुमान मंदिर के पास जिला खरगौन का होनाबताया। गिरफ्तार तस्‍करों की तलाशी लेने पर दत्‍ता बालू मालकोटे के कब्‍जे से 1 लोडेड पिस्‍टल मय मैग्‍जीन व 2 जिंदा राउण्‍ड एवं गोलू उर्फ ललित रघुवंशी के पास से मिले काले रंग के पिट्ठू बैग से 8 पिस्‍टल मय मैग्‍जीन व 14 जिंदा राउण्‍ड कुल 9 पिस्‍टल मय मैग्‍जीन एव 16 जिंदा राउण्‍ड के जप्‍त किये गये।
उक्‍त तस्‍करोंसे पिस्‍टलों के संबंध में पूछताछ करने पर उन्‍होने बताया कि वह यह पिस्‍टलें खरगोन जिले से लाकर ग्‍वालियर के आसपास के क्षेत्रों मे 20.25 हजार रूपये में सप्‍लाई करते थे। गिरफ्तार तस्‍करों से उसके गिरोह व स्‍थानीय सप्‍लायरों के संबंध में सख्‍ती से पूछताछ की जारही है।
दो माह में 21 हथियार तस्‍करों को गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से 57 पिस्‍टलें 32 बोर की मय82 जिंदा राउण्‍डए 05 कट्टे 315 बोर मय 05 जिंदा राउण्‍ड एवं 09 एमएम के 40 जिंदा राउण्‍ड कुल 127 राउण्‍ड जप्‍त किये है।
पिछले दिनों से क्राइम ब्रांच की टीम एएसपी सत्येन्द्र तोमर की अगुआई हथियार तस्करों की तलाश में थी। एएसपी क्राइम को ऐसी सूचना मिल रही थीं कि होने वाले उपचुनाव में माहौल खराब करने के लिये हथियारों सप्लाई करने के लिये पिस्टल लाई जा रही है। इसी पर क्राइम ब्रांच की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया जिसमें टीआई दामोदर गुप्ता, एसआई मनोज परमार, हैड कान्स्टेबल राजीव सोलंकी, आरक्षक नरवीर राणा महिला आरक्षक सक्षम दुबे आदि ने कड़ी मशक्कत करते हुए हथियार तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: Undefined index: share_counts in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Warning: Illegal string offset 'share_counts' in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477