ग्वालियर के कैंसर पहाडि़या में काला तेंदुआ देखा गया, वन विभाग सक्रिय
ग्वालियर. कैंसर पहाडि़या क्षेत्र में काला तेंदुआ देखे जाने की सूचना से वन विभाग सक्रिय हो गया है। रिहायशी इलाके में किसी के घर में लगे सीसीटीवी में तेंदुए की गतिविधि कैद हो गई। ग्वालियर वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) अभिनव पल्लव ने बताया कि तेंदुआ होने की पुष्टि पग मार्क (फुट प्रिंट) देखकर की जा चुकी है।
सीसीटीवी फुटेज व फुट प्रिंट की जांच की जा रही
जानकारी के अनुसार चूंकि नाइट विजन कैमरे में वीडियो बना है इसलिए तेंदुए के काला होने की पुष्टि नहीं की जा सकती है। अभिनव पल्लव का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और फुट प्रिंट की जांच की जा रही है। वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील कि है कि सावधान रहें और अधिक गतिविधियां करने से बचें।
3 से 4 पालतू कुत्ते गायब
खेल मैदान के पास तेंदुए की मूवमेंट दिखा है ऐसे में बच्चों को वहां खेलने जाने से रोका जाना जरूरी है। तेंदुआ को पहले भी इस क्षेत्र में आने के कयास लगए जा रहे है क्यों कि इलाके के 3 से 4 पालतू कुत्ते गायाब है। तेंदुए की मूवमेंट पता करने के लिए 4 कैमरा ट्रेप पेड़ों पर लगाए जा रहे हैं।