मप्र छत्तीसगढ़

बुजुर्ग महिला से नकली फ्लिपकार्ट अधिकारी बनकर 15.50 लाख रूपये ठगे

ग्वालियर. एक बुजुर्ग महिला के साथ फ्लिपकार्ट का अधिकारी बनकर ठग ने 15.50 लाख रूपये ठग लिये है। घटना 23-24 अगस्त के बीच की है। महिला का बेटा दुबई में रहता है। सितम्बर के पहले सप्ताह में महिला को बेटे के पास जानाथा। पोते के लिये उसने फ्लिपकार्ट से एक ड्रेस ऑर्डर की थी जो आने के बाद पसंद नहीं आयी। रीफंड के लिये महिला इंटरनेट से फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर का नम्बर सर्च किया और वहां से उसके एक फ्रॉड नम्बर मिला। ठग ने अपने आपको फ्लिपकार्ट का अधिकारी बताया और ऑनलाइन फॉर्म फिलअप कराया। इसके बाद एकाउंट स 3 बार में 15.50 लाख रूपये निकल गये। पीडि़ता ने मामले की शिकायत एसएसपी ग्वालियर को जिसके बाद बुधवार को क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है।

साइबर क्राइम थाना जहां मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।
ठगी 3 किश्तों में हुई, 6 लाख रूपये हॉल्ट कराये
महिला को जब ठगी का पता चला तो उसके मोबाइल पर पहला मैसेज 2 लाखरूपये उनके खाते से निकाले जाने का आया। अभी वह कुछ समझ पाती तभी 10 लाख रूपये निकाले जाने का फिर मैसेज आया। अब उनको समझ में आया कि कुछ गड़बड है। लेकिन जब तक कोई प्रोसेस कर पाती उससे पहले एक 3.50 लाख रूपये मैसेज और आ गया। इसके बाद उन्होंने तत्काल बैंक फोन कर अकाउंट बद कराया। इसकेबाद वह क्राइम ब्रांच पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। क्राइम ब्रांच के साइबर एक्सपर्ट की टीम ने तत्काल 6 लाखरूपये होल्ड करा दिये है। लेकिन शेष रकम निकाल ली गयी है।
हरिशंकरपुरम निवासी 61 वर्षीय देश कंवर सिंह के साथ धोखाधड़ी हुई है। देश कंवर के पति जयदीप सिंह शासकीय विभाग में पदस्थ थे, लेकिन कुछ समय पहले उनका निधन हो गया था। देश कंवर का बेटा एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है और दुबई में रह रहा है। बहू और पोता भी दुबई में हैं। उन्होंने जो ड्र्रेस खरीदी थी उसे वापस कर रिफंड के लिए प्रोसेस शुरू की। किसी ने उन्हें बताया कि कस्टमर केयर पर संपर्क करना पड़ेगा। वह ड्रेस वापस लेकर रिफंड कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *