सिक्योरिटी गार्ड से बंदूक छीनने वाले तीनों बदमाश पुलिस की गिरफ्त में, गार्ड के साथ की थी मारपीट
ग्वालियर. स्कूल के सिक्योरिटी गार्ड से बन्दूक लूटने का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को मंगलवार की रात महाराजपुरा पुलिस ने डीडी नगर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को बदमाशों के शहर में ही छिपे रहनेकी खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने दविश देकर सिक्योरिटी गार्ड से बंदूक लूटकर बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने आरोपी गोरमी भिंड निवासी अन्नि उर्फ अनिल पुत्र प्रमोद गुर्जर 19, मीरा कॉलोनी भिंड निवासी रोहन राजोरिया उर्फ रौनक पंडित 21, पुत्र अनिल शर्मा और मीरा कॉलोनी भ्ंिाड निवासी हाल निवास-अमलतास कॉलोनी, आयुष उर्फ आशु 20, पुत्र राजेश शर्मा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तीनों ने वारदात करना स्वीकार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना है।
क्या है मामला
आदित्यपुरम निवासी रमाकांत सिंह चौहान स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड हैं। वे 24 अगस्त दोपहर 2 बजे स्कूल से ड्यूटी कर लौट रहे थे। आदित्यपुरम के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। दो बदमाश 315 बोर की बंदूक छीनने लगे। रमाकांत ने बंदूक नहीं छोड़ी, तो बदमाशों ने उन्हें डंडे से पीटा और स्पीड में लाकर बाइक चढ़ा दी। फिर भी रमाकांत ने बंदूक नहीं छोड़ी। जब भीड़ इकट्ठी हुई, तो वहां से बदमाश भाग गए। रमाकांत अभी भी अस्पताल में भर्ती है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज किया था।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना रिकॉर्ड हुई थी। पुलिस ने फुटेज लिये और बदमाशों की तलाश शुरू की। फुटेज से मदद मिली और पुलिस ने 2 बदमाशों की पहचान कर ली। जिन्हें तलाशने के लिये पुलिस को सक्रिय किया था।