चीन पर ट्रम्प का 100% टैरिफ, भारत को फायदा
नई दिल्ली. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर से भारतीय एक्सपोर्टर्स को फायदा हो सकता है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक दिन पहले चीन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे भारतीय एक्सपोर्टर्स को अमेरिकी बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढाने का मौका मिलेगा। ट्रम्प ने शुक्रवार को कहा कि नया टैफि 1 नवंबर से लागू होगा। चीन से अमेरिका आने वाले सामानों पर पहले से 30 प्रतिशत टैरिफ लग रहा है। ऐसे में चीन पर कुल 130 प्रतिशत टैरिफ लगेगा। ट्रम्प ने 1 नवंबर से सभी अहम सॉफ्टवेयर के निर्यात पर भी कंट्रोल करने की बात कही है।
ट्रेड वॉर का असर पूरी दुनिया पर पड सकता है
दरअसल चीन ने 9 अक्टूबर को दुर्लभ खनिज रेयर अर्थ मटेरियल पर निर्यात को औ कडा कर दिया था जिसके जवाब में ट्रम्प ने नए टैरिफ लगाने की बात कही है। एक्सपर्ट्स के अनुसार दोनों देशों के बीच इस ट्रेड वॉर का असर पूरी दुनिया पर पड सकता है लेकिन भारत के लिए यह एक बडा मौका साबित हो सकता है।
भारतीय एक्सपोर्टर्स को कैसे फायदा होगा
अमेरिका ने चीनी सामानों पर भारी टैरिफ लगाया है जिससे चीन के प्रोडक्ट्स अमेरिकी बाजा में महंगे हो जाएंगे। दूसरी तरफ भारतीय सामानों पर अभी 50 प्रतिशत टैरिफ है जो चीन की तुलना में काफी कम है। इससे भारतीय प्रोडक्ट्स अमेरिका में ज्यादा कॉम्पिटेटिव हो जाएंगे। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस के अध्यक्ष एससी रालहन ने कहा कि इससे भारत के 86 बिलियन डॉलर यानी 7.3 लाख करोड रुपए के एक्सपोर्ट में और बढोतरी हो सकती है। खासकर टेक्सटाइल, खिलौने और अन्य सामानों के एक्सपोर्टर्स को ज्यादा फायदा होगा। उदाहरण के लिए एक टेक्सटाइल एक्सपोर्टर ने कहा कि यह टैरिफ भारत को अमेरिका में बडा मौका देगा। खिलौना एक्सपोर्ट मनु गुप्ता ने भी बताया कि अमेरिकी रिटेलर्स जैसे टारगेट ने उनसे नए प्रोडक्ट्स के लिए संपर्क किया है।