MP-ATS की टीम पर हत्या की FIR , होटल की छत से भागते वक्त गिरा था युवक, टेरर-फंडिग के मामले में था हिरासत में
भोपाल. हरियाणा के गुरूग्राम के ोहना में एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर हुई युवक की मौत के मामले में MP-ATS की परेशानी बढ़ गयी है। बिहार निवासी हिमांशु 23, एमपी टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े 6 आरोपियों में से एक था। हरियाणा पुलिस ने हिमांशु के चाचा चंदन कुमार की शिकायत पर MP-ATS पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। सोहना पुलिस होटल के CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है। घटना के सही वजहों का पता चल सके।
इस मामले में हरियाणा पुलिस ने ज्यूडिशियल जांच शुरू कर दी है। एडीजी इंटेलीजेंस योगेश देशमुख ने एमपी एटीएस टीम के 9 सदस्यों को निलंबित कर दिया है। जिसमें टीआई, हेड कांस्टेबल और आरक्षक शामिल है।
भागते समय रेलिंग से गिरा हिमांशु
एमपी एटीएस ने दावा किया है कि हिमांशु बाथरूम जाने के बहाने गैलरी में आया और वहां से नीचे के बिजली केवल के सहारे भागने की कोशिश की। लेकिन वह केवल को पकड़ नहीं पाया और सिर के बल गिर गया। एटीएस ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
टेरर लिंक की जांच जारी
MP-ATS ने 6 आरोपियों से 14 लैपटॉप, एक टैबलेट, 41 मोबाइल फोन और 85 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि हिमांशु और एक अन्य आरोपी पूरे नेटवर्क के जिम्मेदार थे, जबकि चार अन्य सहयोगी थे। मामले की जांच मप्र साइबर सेल और एटीएस की ओर से की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों का टेरर लिंक था या नहीं।