कुम्भ की जमीन पर किसी को भी कब्जा नहीं करने देंगे-योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज. उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को संगमनगरी प्रयागराज में महाकुंभ से पहले आयोजन धर्म संसद के मंच पर थे। महाकुभ की महा तैयारी नामक सेशन में सीएम योगी ने कुंभ की तैयारियों से लेकर वक्फ की जमीन पर मेले के आयोजन के दावे तक, हर सवाल पर अपने बेबाक अंदाज में राय रखी है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा है कि दुनियाभर से आस्थावान लोग प्रयागराज के महाकुंभ में आ रहे है और अगर कोई उनकी आस्थ्ताा और श्रद्धा को ठेस पहुंचाने के लिये यह कहता है कि साहब यह तो वक्फ की जमीन है। उन्होंने कहा है कि मैं पूछना चाहता हूं कि हजारों सालों की भारत की विरासत का प्रतीक तो आयोजन यहीं पर होता आया है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि जब किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिलती थी। तब भी यहीं पर यह आयोजन होता आया है। बगैर किसी निमंत्रण के होता आया है। उन्होंने कहा है कि उसको भी कोई वक्फ की लैंड बोल दे तो बस यहीं कहना है कि यह वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड है। इस तरह की दुष्प्रवृत्ति पर रोक लगनी ही चाहिये ।हम रोक लगायेंगे भी, मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि हमने कुछ संशोधन यहां पर किये गये हैं। कोई भी जमीन जिस पर वक्फ ने कब्जा किया है या दावा किया है। 1363 फसलों की उसके पूरे रिकॉर्ड को चेक किया जाये। कहीं भी वक्फ शब्द आता है तो पहले उसे देखों की जमीन किसके नाम पर थी और फिर उसको हम वापिस दिलाने का काम कर रहे हैं।