मेरी शपथ से पहले हमास ने बंधकों रिहा नहीं किया तो नर्क के सभी दरवाजे खोल दिये जायेंगे- डोनाल्ड ट्रम्प
नई दिल्ली. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले है। लेकिन इससे पहले वह अपने एजेंडे को अमलीजामा पहनाने में जुट गये है। चुनाव से पूर्व शांति की बातें करने वाले डोनाल्ड ट्रम्पने हमास को चेतावनी दी है कि अगर उनकी शपथ से पहले हमास ने अमेरिकी बंधकों को रिहा नहीं किया तो उनके मिडिल ईस्ट में नर्क के सभी दरवाजे खोल दिये जायेंगे।
डोनाल्ड ट्रम्प ने हालांकि यह नहीं बताया है कि अगर उनकी शपथ तक हमास ने बंधकों को रिहा नहीं किया तो वह किस तरह का एक्शन लेंगे। डोनाल्ड ट्रम्प ने मार-ए-लागो में पत्रकारवार्ता को संबोधितकरते हुए कहा है कि अगर बंधकों को आजाद नहीं किया जाता है तो नर्क के सभी दरवाजे खोल दिये जायेंगे। उन्होंने कहा है कि मैं बातचीत की प्रक्रिया को बाधित नहीं करना चाहता हूं लेकिन अगर बंधकों को आजाद नहीं किया गया तो मिडिल ईस्ट में नर्क के सभी दरवाजे खोल दिये जायेंगे। आपको बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को 100 से अधिक लोगों को बंधक बनाया था। जिनमें कुछ अमेरिकी नागरिक भी थे।