आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सीएम हाउस बिना देखे वापिस पीएम हाउस के लिये रवाना
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी नेताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गयी। आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज सहित अन्य नेता सीएम आउस पहुंचे है। इन नेताओं ने बताया है कि भाजपा कह रही है कि वहां लग्जरी सुविधायें है। अगर वहां लग्जरी सुविधायेंह ैं तो खोलकर दिखाया जाना चाहिये। आप नेता अपने साथ मीडिया कर्मियों को लेकर पहुंचे थे।
दिल्ली हाउस के बाहर पुलिस ने भीड़ को रोक लिया। मुख्यमंत्री निवासी के बाहर बेरिकेडिंग की गयी थी। पुलिस ने बेरिकेडिंग क्रॉस नही करने दी। जिसके बाद विवाद होने लगा। इस बीच आप नेताओं की पुलिस की नोकझोंक होगयी। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि हमें अन्दर जाने के लिये अनुमति नहीं चाहिये। हमें बेवजह रोका जा रहा है और बाद में नेता सड़क पर ही बैठ गये और अब आप नेता संजय सिंह और पीडब्ल्यूडी मंत्री सौरभ भारद्वाज 2700 करोड़ रूपये की लागत बनाये जा रहे पीएम हाउस को देखने के लिये रवाना हो गये।