अब गायन और लेखन के शोक को पूरा कंरूगा -डॉ अनुज रोहतगी
हम अपने अच्छे कार्य और सदव्यवहार से लोगों की यादों में रहते है-कलेक्टर
श्योपुर, 37 वर्ष 3 माह और 10 दिन का लम्बा सेवाकाल पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए श्योपुर के अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने अपने विदाई समारोह में कहा कि मुझे बचपन से गाने का बहुत शोक था, लेकिन सरकारी नौकरी में व्यस्तता के चलते इसे पूरी तरह से पूरा नही कर पाया, अब रिटायरमेंट के बाद मैं अपने इस शोक को पूरा करूंगा, इसके अलावा अपने लेखन की रूचि को भी पूरा करूंगा।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एडीएम डॉ रोहतगी ने कहा कि सेवाकाल में भय और लालच से दूर रहें तो पूरी नौकरी आराम से कट जाती है। सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी के एहसास से काम करते है तो शासन की मंशा तो पूर्ण होती ही है, समुदाय का भला भी होता है। उन्होने कहा कि शासन ने जो दायित्व हमें सौपा है, उसे पूरी तन्मयता और अपनी पूरी शक्ति के साथ करें। उन्होने कहा कि यह ईश्वर की अनुकंपा है कि अच्छे तरीके से सेवा से निवृत्त हो रहे है। उन्होने बताया कि वे 20 सितंबर 1987 को सेवा में आये तथा अविभाजित मध्यप्रदेश के रायगढ में उनकी पहली पोस्टिंग हुई। अपने सेवाकाल के दौरान वे मुरैना, भिण्ड, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर आदि स्थानों पर रहे। पिछले 5 दिसंबर 2022 से श्योपुर में पदस्थ है। भिण्ड, अशोकनगर में अपर कलेक्टर रह चुके डॉ रोहतगी ने कहा कि श्योपुर में पदस्थी के दौरान अच्छा समय व्यतीत हुआ, सभी का सहयोग मिला, इसके लिए वे सभी को धन्यवाद देते है।