MP में 29 IAS अफसरों के तबादले, बिजली कंपनी के सीएमडी को हटाया
भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने 29 आईएएस और 20 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के तबादले किए हैं। 3 अलग-अलग आदेशों में 11 जिलों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के खाली पदों पर आईएएस पदस्थ किए हैं। वहीं, एक अन्य आदेश में 20 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला किया है। इसके अलावा जिलों में सहायक कलेक्टरों की पदस्थापना भी की गई है। इंदौर में बैठक लेने के 24 घंटे बाद सीएम ने पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सीएमडी को बदल दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में बैठक ली थी। इसके बाद यहां पदस्थ पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अमित तोमर का तबादला कर दिया है। तोमर को अपर सचिव कार्मिक सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थ किया है। वे लंबे समय से इंदौर में पदस्थ रहे हैं। तोमर के स्थान पर अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर रजनी सिंह को पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का प्रबंध संचालक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) के सीईओ पद से हटाए जाने के करीब तीन महीने बाद गृह विभाग के उपसचिव बनाए गए संदीप केरकेट्टा को अब मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ किया है। इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन को भोपाल का अपर कलेक्टर बनाया गया है।
इन जिलों में सीईओ जिला पंचायत बनाए
सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) से जारी आदेश में 11 जिलों के जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर आईएएस अफसरों की पदस्थापना की गई है। जिन जिलों में सीईओ पदस्थ किए गए हैं, उनमें मंदसौर, धार, खंडवा, शिवपुरी, बालाघाट, डिंडौरी, सीधी, अलीराजपुर, सागर, छिंदवाड़ा और शहडोल जिले शामिल हैं।
सागर में पदस्थ सीईओ जिला पंचायत पीसी शर्मा पंचायत और ग्रामीण विकास कैडर के अफसर हैं। उनके स्थान पर आईएएस की पोस्टिंग सागर में की गई है। अभी शर्मा की नवीन पदस्थापना किया जाना बाकी है। इसी तरह बालाघाट के सीईओ जिला पंचायत डीसी रणदा भी ग्रामीण विकास सेवा के अफसर हैं, उनकी भी सेवाएं ग्रामीण विकास विभाग को वापस लौटाई गई हैं।
सेलवेंद्रन को सचिव कार्मिक जीएडी बनाया
सोमवार को जारी आदेश में सचिव किसान कल्याण और आईजी पंजीयन व मुद्रांक एम सेलवेंद्रन को सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक का सचिव बनाया गया है। अभी इस पद पर जीवी रश्मि पदस्थ हैं। जीवी रश्मि अभी जीएडी कार्मिक के सचिव की जिम्मेदारी निभा रही थीं।