मुरैना में 2 मेडीकल स्टोर्स पर छापा, NRX दवाई मिलीं
मुरैना. ड्रग विभाग ने दो मेडीकल स्टोर्स पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान NRX दवाईयां मिली हैं। कार्रवाई के दौरान आदेश दिए हैं कि अगर इन दवाइयों के बिल एक दिन के अन्दर विभाग के सामने पेश नहीं किए तो ड्रग लायसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
बता दें, कि कलेक्टर अंकित अष्ठाना के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा के आदेश पर ड्रग इन्सपेक्टर देशराज सिंह राजपूत ने दो मेडिकल स्टोर्स पर छापामार कार्रवाई की। इसमें गोपीनाथ की पुलिया स्थित दुर्गा मेडीकल स्टोर व दुर्गाजी मेडीकल स्टोर पर छापा मारा गया। कार्रवाई के दौरान वहां एनआरएक्स दवाइयां मिली हैं। इन दवाइयों की खरीदी व बेचने के बिल एक दिन के अन्दर विभाग को पेश करने के आदेश दिए गए हैं। अगर ये बिल संबंधित दोनों मेडीकल संचालकों द्वारा पेश नहीं किए गए तो उनके शस्त्र लायसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। इस दौरान दोनों मेडीकल स्टोर्स से दो-दो दवाइयों के नमूने जांच के लिए लिये गए हैं। इन नमूनों की जांच मेडीकल लैब में की जाएगी तथा उसके बाद आने वाली रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।