GWALIOR मेंआधी रात को बुलट सवार गुंडों का उत्पात, 10 कारों के कांच फोड़े
ग्वालियर.शहर के थाटीपुर स्थित सुरेश नगर इलाके में आधी रात को बुलट सवार गुंडों ने उत्पात मचाया। बुलट पर सवार होकर निकले दो गुंडे सुरेश नगर की अलग-अलग गलियाें में घूमकर सड़क पर खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ करते रहे। किसी कार पर पत्थर फेंके तो किसी कार का कांच डंडा मारकर फोड़ डाला। करीब 17 मिनट तक यह गुंडे पूरे इलाके में उत्पात मचाते रहे। जब लोगों को कांच फूटने की आवाज आई, तब बाहर आए। पुलिस को भी सूचना दी गई, इसके बाद आरोपितों की घेराबंदी की गई लेकिन आरोपित पकड़ में नहीं आए। पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो इसमें गुंडे नजर आए हैं। इस आधार पर पुलिस इनकी तलाश कर रही है, हालांकि बुलट का नंबर गुरुवार शाम तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन पुलिस अधिकारियों का दावा है जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।
करीब 10 गाड़ियों के कांच इन लोगों ने फोड़ दिए
थाटीपुर इलाके की पाश कालोनी सुरेश नगर में कई लोग घर के बाहर अपनी कार और बाइक खड़ी कर देते हैं। देर रात बुलट पर सवार होकर दो युवक आए। इन युवकों ने सुरेश नगर में घुसते ही घर के बाहर खड़ी कार व अन्य वाहनों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। सबसे पहले एक कार पर पत्थर मारकर कांच फोड़ा। इसके बाद अलग-अलग गलियों में घूमते रहे और कारों के कांच की तोड़फोड़ करते रहे। करीब 10 गाड़ियों के कांच इन लोगों ने फोड़ दिए। रात में ही तोड़फोड़ होने के बाद हड़कंप मच गया। लोगों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। थाटीपुर थाने का फोर्स पहुंचा। थाटीपुर थाने के फोर्स ने पड़ताल शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, इसमें तीन जगह बुलट सवार दिखे। दो युवक बुलट पर बैठे नजर आए, यही दोनों तोड़फोड़ कर रहे हैं। थाटीपुर पुलिस ने गुरुवार दोपहर में एफआइआर दर्ज की।