उज्जैन में नवनिर्मित प्रांगण ‘महाकाल लोक’ के नाम से जाना जाएगा, मंत्रिमंडल बैठक में हुआ निर्णय

उज्जैन. मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता बाबा महाकाल ने की। बैठक से पहले सीएम शिवराज सहित सभी मंत्रियों ने महाकाल को नमन किया। इसमें फैसला लिया गया कि नवनिर्मित प्रांगण को महाकाल लोक के नाम से जाना जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को इसका लोकार्पण करेंगे। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि उज्जैन में हवाई पट्टी का विकास किया जाएगा, इसके लिए 41 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उज्जैन में पुलिस बैंड में 36 कर्मचारी शामिल होंगे, इसका आकार बड़ा किया जाएगा। शिप्रा नदी कलकल और प्रवाहमान रहे इसलिए रिवर लेक फ्रंट की तर्ज पर घाटों का विस्तार होगा।

856 करोड़ का प्रोजेक्ट

प्रारंभ में परियोजना की लागत 97 करोड़ थी। उसको बढ़ाकर 856 करोड़ किया। इसके दो चरण थे पहला चरण 351 करोड़ 55 लाख और दूसरा चरण के लिए 310 करोड़ 22 लाख की स्वीकृति दी। इसमें भू अर्जन भी शामिल है। कुछ लोगों को यहां से विस्थापित करना पड़ा भू अर्जन में करीब 150 करोड़ रुपए खर्च हुए। पहले चरण में महाकाल रूद्रसागर एकीकृत विकास का काम, सौर ऊर्जा, पार्किंग, भूमि विकास, सहित तमाम काम कराए गए। रुद्र सागर सीवेज के पानी से पट जाता था अब उसमें शिप्रा जी का पानी डालकर सागर की तरह रखा जाएगा। दूसरे चरण में यहां महाराज वाड़ा परिसर का उन्नयन, छोटा रुद्र सागर, राम घाट लेक फ्रंट का डेवलपमेंट, नया वेटिंग हॉल, रुद्रसागर पश्चिमी मार्ग का विकास जैसे कामों के साथ हटाए जा रहे स्कूलों का निर्माण किया जाएगा। इस पूरी परियोजना में 856 करोड 9 लाख की है। ये सब महाकाल महाराज करवा रहे हैं हम सब निमित्त मात्र हैं।

महाकाल के सेवक के रूप में होगी कैबिनेट की बैठक

सीएम ने कहा 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करने आ रहे हैं ये आयोजन केवल सरकार का नहीं बल्कि जनता का बने। इसके लिए उज्जैन की एक समिति बनी है। इसकी आज बैठक है। आज महाकाल के चरणों में मप्र की प्रगति के कल्याण के लिए एक बैठक यहां 12 साल बाद ऐसा मौका आया कि महाकाल महाराज राजा और हम सब सेवक के रूप में बैठेंगे।

कैबिनेट बैठक में ये फैसले हुए
351 करोड़ से निर्मित महाकालेश्वर प्रांगण को महाकाल लोक के नाम से जाना जाएगा, दूसरे चरण के काम भी जल्द शुरू होंगे। 11 अक्टूबर को पीएम मोदी इसका लोकार्पण करेंगे।
उज्जैन में हवाई पट्टी का विस्तारीकरण कर इसे एयरपोर्ट की तरह विकासित करेंगे। पहली बार में 80 करोड़ की लागत से ये काम होगा।
11 की जगह 37 पद वाला पुलिस बैंड होगा, इसके लिए नए पद स्वीकृत किए गए हैं।
शिप्रा अविरल बहती रहे, इसके लिए प्रोजेक्ट बनाने की सैद्धांतिक स्वीकृति। रिवर फ्रंट की तर्ज पर घाट विस्तार होगा।
स्वच्छता लीग में एमपी का पहला स्थान आया है। नगरीय प्रबंधन व सबसे क्लीन सिटी में इंदौर नंबर 1, उज्जैन पर्यटन सेवा में अव्वल आया है।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में उम्र वृद्धि की गई। अहर्ता भी 8वीं कर दी गई।
जल जीवन मिशन में प्रदेश के 22 जिले के 90197 गावों में 17 हजार करोड़ रुपये की सतही नल जल योजना स्वीकृत।

मध्यप्रदेश न्यायिक सेवाएं तथा सेवानिवृत्ति लाभों का पुनरीक्षण नियम में संशोधन करने के प्रस्ताव
खरगौन में 400 मेगावाट के महेश्वर जल विद्युत परियोजना का अनुसमर्थन
प्रदेश के कुटुम्ब न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश , अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश के 5अतिरिक्त पदों का उनके अमले सहित सृजन करने का प्रस्ताव
भूतपूर्व द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सेवढ़ा जिला दतिया और राधेश्याम मडिया तत्कालीन चतुर्थ अतिरिक्त जिला न्यायाधीश कटनी के निलंवन अवधि में मुख्यालय कटनी के द्वारा राज्यपाल को प्रस्तुत अपील पर भी कैबिनेट में विचार होगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय में अशासकीय व्यक्ति की विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी के पद पर करने के लिए एक पद की मंजूरी देने सेवानिवृत्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीमच रियाजुद्दीन कुरैशी के विरुद्ध विभागीय जांच शुरु करने औश्र जिला परिवहन अधिकारी सिंगरौली शांतिप्रकाश दुबे के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू करने पर भी विचार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *