Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

जिला अस्पताल मुरार का हाल: उल्टी-दस्त का अटैक, आईसीयू फुल, जनरल वार्ड में एक बेड पर भर्ती करने पड़े दो मरीज

ग्वालियर. जिला अस्पताल का जनरल वार्ड। एक बेड पर दो-दो मरीज इलाज ले रहे थे। कुछ मरीज अस्पताल की गैलरी में बने डेढ़ फीट के प्लेटफार्म पर ड्रिप चढ़वा रहे थे। इसी दाैरान भीम नगर निवासी उल्टी-दस्त से पीड़ित बंटी गोस्वामी के परिजन ने डॉक्टरों से कहा कि तेज सिर दर्द हो रहा है। कुछ भी करो मरीज को भर्ती कर लो। भले ही बेड नहीं मिले। अकेले जनरल वार्ड ही नहीं 20 बेड का आईसीयू भी फुल हाे चुका है। डॉक्टरों का कहना था कि तेज गर्मी व खानपान में सावधानी नहीं बरतने के कारण पिछले दाे दिन में दस्त-उल्टी के मरीज बढ़े हैं।

कई मरीज निराश होकर लौटे
ईद का त्योहार होने के कारण जिला अस्पताल मुरार की ओपीडी बंद थी। इसके चलते 100 से अधिक मरीज बिना इलाज के निराश होकर लौट गए। इन मरीजों को ओपीडी बंद होने की जानकारी नहीं थी। जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में 35 बेड हैं, जिन पर 58 मरीज भर्ती हैं। गैलरी में मरीजों के ड्रिप चढ़ाई जा रही है। 58 में से 30 मरीज ऐसे थे जो दस्त-उल्टी के कारण भर्ती हुए थे। ईदगाह बारादरी निवासी 17 वर्षीय मुस्कान शाक्य एवं 80 वर्षीय रामकली जनरल वार्ड में एक ही बेड पर भर्ती थीं।

ऐसे करें गर्मी से बचाव
ताजा खाना खाएं।
सूर्य की किरणों के सीधे संपर्क में आने से बचें।
हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें।
अपने सिर को कपड़े व टोपी से ढंककर रखें।
पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी पीयें
तला-भुना न खाएं।
ताजे और सीजन वाले फल खाएं।
बेड कम, मरीज बढ़े इसलिए फर्श पर किया इलाज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: Undefined index: share_counts in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Warning: Illegal string offset 'share_counts' in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477

Notice: Uninitialized string offset: 0 in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/simple-social-buttons/simple-social-buttons.php on line 477