ग्वालियर में कोरोना से 5 दिन की बच्ची की मौत
भोपाल. इंदौर में 24 घंटे में कोरोना और भयावह हो गया है, शुक्रवार रात की हेल्थ बुलेटिन में तीन मौतें बताई है। यहां 3169 पॉजिटिव आए है। एक दिन पहले इंदौर में 2838 केस आए थे। भोपाल में 2107 मिले हैं। जबलपुर में शुक्रवार रात 740 नए केस सामने आए। तीसरी लहर में ये सबसे अधिक मामले है। इससे पहले अप्रैल 2021 में इतने केस एक दिन में सामने आ रहे थे। हालांकि 300 से अधिक लोग कोविड से ठीक भी हुए। जिले में एक्टिव केस की संख्या 4 हजार के लगभग पहुंच चुकी है।
जानकारी के अनुसार ग्वालियर में सबसे कम उम्र की बच्ची की कोरोना से मौत हो गई। यहां 5 दिन की बच्ची की कोरोना से मौत का मामला सामने आया है। 586 कोरोना संक्रमित भी मिले है। एक दन पहले ग्वालियर में 720 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
वहीं ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन का बेटा कोरोना संक्रमित मिला है। जेएएच के 12 डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आए है। क्राइम ब्रांच के दो जवान, एसपी ऑफिस में तैनात महिला कॉन्स्टेबल समेत 12 पुलिस जवान संक्रमित मिले है और सभी को होम आईसोलेट किया गया है।