इंदौर में 948, भोपाल में 562 और ग्वालियर में 298 नए केस मिले
भोपाल. स्वास्थ्य विभाग के सोमवार शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के चारों शहरों में कोरोना विस्फोट हुआ है, इसके अनुसार इंदौर में सबसे ज्यादा 948 नए मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल में 562, ग्वालियर में 298 और जबलपुर में 242 नए संक्रमित सामने आए हैं। इंदौर में कुल 9956 सैंपलों की रिपोर्ट मिली है। इनमें से 948 पॉजिटिव हैं। यानी रविवार को संक्रमण दर 10 प्रतिशत के करीब हो चुकी है। होशंगाबाद में 24, खंडवा में 35 और छिंदवाड़ा में 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। गुना में दो नए मरीज मिले हैं। बता दें कि विभाग का कोरोना बुलेटिन एक दिन पहले के सैंपलों की जांच रिपोर्ट पर आधारित होता हैं। यह बुलेटिन रविवार को दिए गए सैंपलों के आधार पर है।
सीएम बोले- स्कूल बंद करने दो-तीन दिन इंतजार करो
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को समीक्षा बैठक में कहा है कि प्रदेश में फिलहाल पाबंदियां नहीं बढ़ाई जाएंगी। बच्चों के स्कूल बंद होंगे या नहीं, इसका फैसला भी दो-तीन दिन के लिए टाल दिया गया है। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उस हिसाब से सख्त कदम उठाने की जरूरत नहीं है। मास्क लगाने को लेकर सख्ती बढ़ाई जाए। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि आठवीं तक के स्कूल बंद कराए जाएं। इस पर सीएम बोले- इसके लिए अभी दो-तीन दिन इंतजार करना चाहिए।