एंटीलिया केस में नया खुलासा, जिस टेलीग्राम चैनल से विस्फोट रखने की जिम्मेदारी ली उसकी लोकेशन दिल्ली की तिहाड़ जेल पाई गई
मुंबई. मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर बरामद जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार जिस कथित आतंकी समूह यानी जैश उल हिंद के टेलीग्राम चैनल से विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली गई थी वह चैनल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बना था। बता दें कि केंद्र के आदेश के बाद नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी एनआईए इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
आधिकारिक जानकारों ने बताया कि इस निजी साइबर एजेंसी को जांच एजेंसी एनआईए ने एक फोन ट्रैक करने को कहा था। यह वही फोन था जिस पर टेलीग्राम चैनल बनाया गया था, उन्होंने जांच एजेंसी की पहचान नहीं बताई लेकिन कहा कि केंद्रीय एजेंसियों ने यह जानकारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को दी है।
सिम कार्ड की लोकेशन तिहाड़ जेल
निजी साइबर फर्म की ओर तैयार एक सिक्योरिटी एनालिसस रिपोर्ट के अनुसार यह टेलीग्राम चैनल 26 फरवरी को दोपहर 3 बजे (टार) नेटवर्क के जरिए बनाया गया था जिसका इस्तेमाल डार्क वेब का उपयोग करने के लिए किया जाता है। जिस सिम कार्ड से यह किया गया था उसकी लोकेशन तिहाड़ जेल आ रही है। डार्क वेब इंटरनेट का एक हिस्सा है जिसे केवल टीओआर जैसे गुमनाम नेटवर्क के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है न कि पारंपरिक सर्च इंजनों पर।