कच्ची शराब बनाने के दो कारखाने नष्टए दो आरोपी पकडे चार आरोपी फरार
ग्वालियर। जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थो के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश समस्त राजपत्रित अधिकारियो व थाना प्रभारियो को दिये गये जिसके पालन में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा अखिलेश रैनवाल के मार्गदर्शन में 12 जनवरी को थाना पुरानी छावनी निरी. सुधीर सिंह कुशवाह को सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र के ग्राम रुद्रपुरा मदनपुरा जुगरुपुरा में अवैध रुप से हाथ भट्टी की कच्ची शराब बनायी जा रही है ।
गठित टीम द्वारा इलाका में लगातार कार्यवाही कर मदनपुरा के हार में कुँआ के पास भट्टी लगाकर कच्ची शराब बनाने का कारखाना पकडा जहां दो व्यक्ति भारी मात्रा में कच्ची शराब बना रहे थे मौके से पुलिस ने एक ड्रम मे भरी 60 लीटर कच्ची शराब बनी हुई तथा 12 ड्रमों में भरे हुये गुड लहान को दो गैस सिलेण्डर चूल्हा तथा पानी की मोटर टिल्लू पम्प जप्त किये गुड लाहन को मौके पर फैलाकर नष्ट किया तथा पूरा माल मय शराब के जप्त कर लिया शराब तस्कर मौके से भाग निकले।
उसके बाद टीम ने दबिस देकर ग्राम जुगरुपुरा में बडा कुंआ के पास से अवैध कच्ची शराब बनाने का कारखाना पकडा जिसमें मौके पर पुलिस को भारी मात्रा में कच्ची शराब बनती हुई मिली उक्त स्थान से पुलिस ने एक ड्रम में भरी बनी हुई 75 लीटर कच्ची शराब तथा 11 ड्रम गुड लाहन के भरे हुये एक एल्यूमीनियम का डेकचा, एक पतीला, एक गैस सिलेण्डर, टिल्लू पंप आदि लाखो का माल जप्त किया शराब बनाने वाले तस्करों मे से 4 आरोपी मौके से फरार हो गये। उसके बाद रवाना होकर टीम द्वारा घेऱाबंदी कर 2 व्यक्तियों को एक प्लेटिना मोटर साईकिल पर 60 लीटर कच्ची शराब की भरी हुई दो कैन रखकर बेचने के लिये ले जाते हुये पकडा जिन्होने भागने की काफी कोशिश की पर सफल नही हो सके तथा पूरे माल व ड्रमो को एक ट्रक में भरवाकर थाना पहुंचाकर आरोपियो के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्टके तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपियो की तलाश हेतु लगातार दबिश दी जा रही है जिनको शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जावेगा।