कांग्रेस ने दिखाया बैलगाडी युग- पेट्रोल, डीजल गैस के बडे दाम विरोध में बाकलीवाल बैलगाडी पर रखे हुए स्कूटर सवार
इंदौर. शहर की सडकों पर दौडती बैल गाडिया और बैलगाडी पर सवार नारे लगाते लोग। यह नजारा शनिवार को रीगल चौराहे पर देखने को मिला। कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर बैलगाडी युग दिखाने की कोशिश की। पेट्रोल डीजल और गैस के बढे दाम के साथ कृषि कानून में विरोध में सुबह 11 बजे बछी संख्या में कांग्रेसी बैलगाडी पर सवार होकर रीगल चौराहे स्थित धरना स्थल पर पहुंचे।
धरना प्रदर्शन के दौरान उपवास कार्यक्रम में करीब-करीब सभी बडे नेता शामिल हुए। बैलगाडी में स्कूटर रखकर उसमें सवार शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने मंच के पास पहुंचे। बैलगाडी में कुछ स्लोबन लिखी तख्तियां भी लटकी हुई थी। जिसमें लिखा पेट्रªोल डीजल की बढ गई कीमत, अब बैलगाडी की पडी जरूरत। पेट्रोल, डीजल के दाम कम करो, भाजपा कुछ शर्म करो। खा गए राशन पी गए तेल, देखो-देखो मोदी शिवराज का खेल। धरना प्रदर्शन विधायक संजय शुक्ला, विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे, सन्नी राजपाल, सदाशिव यादव, अंतर सिंह दरबार सहित बडी संख्या में नेता कार्यकर्ता शामिल हुए।